Solver Gang

  • नीट-यूजी पेपर लीक में अब सॉल्वर गैंग पर सीबीआई की दबिश

    रांची। नीट-यूजी पेपर लीक केस (NEET-UG Paper Leak Case) में सीबीआई ने रांची स्थित मेडिकल कॉलेज रिम्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा सुरभि कुमारी को हिरासत में लिया है। सुरभि को इस सॉल्वर गैंग का सदस्य बताया जा रहा है, जिसने लीक हुए प्रश्नपत्र का उत्तर तैयार किया था। सीबीआई टीम (CBI Team) ने उसे गुरुवार देर शाम पूछताछ के बाद हिरासत में लिया। एजेंसी ने छात्रा के बारे में रिम्स के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन डॉ शिव प्रिये से भी जानकारी ली है। इस केस में रांची के कुछ और मेडिकोज सीबीआई (Medicos CBI) जांच के दायरे में आ सकते...