Song Tera Main Intezaar

  • अरमान मलिक ने लॉन्च किया नया गाना तेरा मैं इंतज़ार…

    मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने गायक अरमान मलिक ने अपना नया गाना Tera Main Intezaar लॉन्च किया। भूषण कुमार द्वारा निर्मित, अमाल मलिक द्वारा रचित और कुणाल वर्मा द्वारा लिखे गए गाना Tera Main Intezaar दिल को छू लेने वाला एक गीत है, जो प्रेमी की वापसी की लालसा के दर्द को बयां करता है, जिसमें जुदाई की भावनाओं और पुनर्मिलन की इच्छा को दर्शाया गया है। अरमान ने साझा किया, मैं अपने भाई अमाल और लेखक कुणाल वर्मा के साथ तेरा मैं इंतज़ार पर फिर से काम करके बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। हमने 'चले आना', 'जान है मेरी'...