Sono Chakai Highway

  • सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही गाड़ी पुल से नीचे गिरी

    जमुई। बिहार (Bihar) के जमुई जिले (Jamui District) के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग (Sono Chakai Highway) पर सोमवार की रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चार जवान घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सीआरपीएफ की 215 बटालियन के कई जवान एक वाहन पर सवार होकर जमुई मलयपुर पुलिस लाइन से चकाई जा रहे थे। इसी दौरान खपरिया पुल के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन के क्रास करते समय चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और गाड़ी पुल से नीचे जा गिरी।...