south asian university. Student. undertaking

  • असहमति को रोकने के नए उपाय

    ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार और उसके साथ साथ कुछ कथित स्वायत्त संस्थाओं को भी असहमति पसंद नहीं आ रही है और वे इसे रोकने के लिए नए नए उपाय आजमा रहे हैं। ताजा खबर है कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी ने अपने यहां दाखिले ले रहे नए छात्रों से एक अंडरटेकिंग देने को कहा है, जिसमें उनको यह घोषणा करनी है कि वे किसी प्रदर्शन का हिस्सा नहीं होंगे। यानी उन्हें शपथ लेनी है कि वे इस अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे और किसी भी मामले में असहमति प्रकट नहीं करेंगे। उनसे यह...