South Western Command

  • बठिंडा छावनी पर हमला, चार जवान शहीद

    चंडीगढ़। पंजाब के बठिंडा में सेना की छावनी पर बुधवार की सुबह हमला हुआ, जिसमें चार जवान शहीद हो गए। पंजाब में पठानकोट के बाद यह दूसरी सैन्य छावनी है, जहां हमला हुआ है। पठानकोट में 2016 में हमला हुआ था। उसके सात साल बाद बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के फायरिंग हुई, जिसमें सेना के चार जवान शहीद हो गए। इस हमले को आतंकवादी हमला मानने से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इंसास राइफल से हमला किया गया था। हमले के बाद सैन्य छावनी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के...