सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और पाम ऑयल हुआ महंगा
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की तेजी के प्रभाव से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और पाम ऑयल महंगा हो गया वहीं जिंसों में टिकाव रहा। तेल-तिलहन (Oil-Oilseeds) : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में अगस्त का पाम ऑयल वायदा 49 रिंगिट बढ़कर 3970 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। वहीं, अगस्त का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.41 सेंट लुढ़ककर 45.32 सेंट प्रति पौंड बोला गया। इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा। सूरजमुखी तेल (Sunflower oil) 110 रुपये, सोया रिफाइंड 72 रुपये और पाम ऑयल 33 रुपये...