SP Candidate

  • घोसी उपचुनाव के आठवें राउंड में सपा प्रत्याशी भाजपा से आगे

    Sudhakar Singh :- यूपी के घोसी उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को हो रही है। आठवें दौर की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। वह भाजपा के दारा सिंह चौहान से 6885 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के अनुसार सातवें चरण की गणना के बाद सुधाकर सिंह को 29,030 वोट मिले हैं, जबकि चौहान को अब तक 22,145 वोट मिले हैं। मतगणना के दौरान कुल 34 दौर की गिनती होनी है। घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटों की गिनती आज सुबह शुरू हो गई, जिसे...