उत्तर प्रदेशः चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में तीन नेता बरी
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया की एक स्थानीय अदालत ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े 11 साल पुराने एक मामले में बसपा के पूर्व सांसद बब्बन राजभर और सपा के पूर्व विधायक सनातन पांडे और राम इकबाल सिंह को बरी कर दिया है। उन पर भड़काऊ भाषण का आरोप था। अभियोजन पक्ष के अनुसार, तीनों नेताओं पर 2 दिसंबर, 2012 को आचार संहिता के उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था। चुनाव (election) उड़नदस्ता के कार्यपालक दंडाधिकारी शरद कुमार सिंह की शिकायत पर रसदा थाने में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। स्पेशल...