Special Meeting

  • भोपाल में बाल अधिकारों के लिए धर्म गुरुओं से मांगी मदद

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बाल अधिकारों और स्वच्छता को लेकर नई पहल की गई है और नगर निगम ने इसके लिए तमाम धर्म गुरुओं से मदद मांगी है। राजधानी के बीएमसी हॉल (BMC Hall) में भोपाल नगर निगम (Bhopal City Corporation) और यूनिसेफ (Unicef) द्वारा बाल अधिकार (Child Rights) और स्वच्छता विषय पर आयोजित विशेष बैठक (Special Meeting) में विभिन्न धर्मों के सवा सौ से ज्यादा धर्म गुरुओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर निगम की महापौर मालती राय (Malti Rai) ने कहा, भोपाल में प्रत्येक बच्चा स्कूल जाए, बाल श्रम को कम करे,...