पाबंदी के बाद अब मसालों की जांच होगी
नई दिल्ली। मसाले बनाने वाली दो भारतीय कंपनियों के उत्पादों की जांच होगी। हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में एनडीएच और एवरेस्ट के चार मसालों पर पाबंदी के बाद अब भारत सरकार ने इसकी जांच के लिए कहा है। सरकार ने फूड कमिश्नर्स से सभी कंपनियों के मसालों का सैंपल इकट्ठा करने को कहा है। दोनों कंपनियों के इन उत्पादों में पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा होने के कारण इन्हें बैन किया गया था। इन उत्पादों में इस पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा से कैंसर होने का खतरा है। यह भी पढ़ें: दल-बदल विरोधी कानून खत्म हो! हॉन्गकॉन्ग के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट...