spies Ana Montes

  • जासूसी में गिरफ्तार मोंटेस 20 साल बाद रिहा

    नई दिल्ली। शीत युद्ध के दौरान अमेरिका (America) द्वारा पकड़ गईं प्रसिद्ध जासूसों में से एक एना मोंटेस 20 से अधिक वर्षों की हिरासत के बाद जेल से रिहा कर दी गई हैं। बीसीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 65 वर्षीय मोंटेस रक्षा खुफिया एजेंसी में विश्लेषक के रूप में कार्य करते हुए ने क्यूबा के लिए जासूसी किया था, जिसके लिए उन्होंने दो दशक से अधिक समय जेल में बिताए। साल 2001 में उनकी गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने बताया था कि उसने द्वीप पर अमेरिकी खुफिया अभियानों को लगभग पूरी तरह से उजागर कर दिया था।...