स्त्री 2 अब 15 अगस्त को नहीं होगी रिलीज,मेकर्स ने लिखा- वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है
Stree 2 Release Date: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हिट फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल 'स्त्री 2' अब आने वाला है. 'स्त्री 2' फिल्म के गाने और ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. स्त्री-2 के रिलीज को लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आई है.(Stree 2 Release Date) स्त्री-2 पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज हो रही थी लेकिन अब यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब 15 अगस्त की जगह इसे एक दिन पहले ही रिलीज किया जा रहा है. also read: Phir Aayi Haseen Dilroba Movie Review:एक बार फिर हसीन दिलरुबा के प्यार...