आधुनिकीकरण को मजबूत आधार देती चीन की सभ्यता: शी चिनफिंग
Chinese Civilization :- चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 1 और 2 जून को पेइचिंग में चीनी राष्ट्रीय प्रकाशन व संस्कृति के आर्काइवज भवन और चीनी इतिहास अकादमी का दौरा किया और सांस्कृतिक देखभाल तथा विकास पर एक बैठक में भाग लिया। इस बैठक में शी चिनफिंग ने चीनी राष्ट्र की आधुनिक सभ्यता के निर्माण पर बल दिया। शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान युग में देश समृद्ध है और समाज शांत तथा स्थिर है, जिसके पास राष्ट्रीय संस्कृति संभालने की इच्छा और क्षमता है। हमें इस बड़ी बात का बखूबी अंजाम देना चाहिए। उन्होंने चीनी सभ्यता की मुख्य विशेषताओं और...