आजम को आखिरी किला बचाने की चुनौती
समाजवादी पार्टी के संस्थापकों में से एक और दशकों तक राज्य की मुस्लिम राजनीति का चेहरा रहे आजम खान अस्तित्व के संकट से जूझ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि एक डिजाइन के तहत उनकी राजनीति समाप्त की जा रही है। वे अपनी लोकसभा सीट गंवा चुके हैं और पारंपरिक विधानसभा सीट भी गंवा चुके हैं। अब परिवार की दूसरी पारंपरिक विधानसभा सीट पर संकट आया हुआ है। वह आजम खान और उनके परिवार का आखिरी किला है। अगर वह हाथ से निकला तो उनकी राजनीति समाप्त हो सकती है और साथ ही परिवार यानी बेट की राजनीति भी...