Subhash Kapoor

  • भारत को ईसा पूर्व की मूर्तियां लौटाएगा अमेरिका का प्रतिष्ठित संग्रहालय

    न्यूयॉर्क। अमेरिका का प्रतिष्ठित मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट (Metropolitan Museum of Art) भारत को 15 मूर्तियां लौटाएगा। उसने यह कदम तब उठाया है, जब उसे पता चला है कि ये मूर्तियां भारत से गैरकानूनी तरीके से अमेरिका लाकर बेची गई थीं। संग्रहालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि वह 15 मूर्तियां भारत सरकार को लौटाएगा। इनमें पहली शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर 11वीं ईसवी की मूर्तियां शामिल हैं, जो टेराकोटा (Terracotta), तांबा (Copper) और पत्थर (Stone) से बनी हैं। ये सभी मूर्तियां कुख्यात डीलर सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) ने बेची थीं, जो अभी भारत में जेल की सजा...