अडाणी पर अरबपति जॉर्ज सोरोस की टिप्पणी को लेकर विदेशमंत्री ने तीखी आलोचना की
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर (Subrahmanyam Jaishankar) ने शनिवार को कहा कि अरबपति निवेशक (billionaire investor) जॉर्ज सोरोस (George Soros) बूढ़े, धनी, पूर्वाग्रही और खतरनाक हैं और विमर्श गढ़ने के लिये संसाधनों का निवेश करते हैं। उदारवादी मुद्दों का समर्थन करने वाले 92 वर्षीय कारोबारी सोरोस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि गौतम अडाणी (Gautam Adani) के कारोबारी साम्राज्य में जारी उठापटक सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पकड़ को कमजोर कर सकती है। रायसिना@सिडनी परिचर्चा (Raisina@Sydney discussion) में एक सत्र के दौरान पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए जयशंकर ने कहा कि सोरोस न्यूयार्क में बैठे बूढ़े,...