दिल्ली आबकारी नीति मामले में भाजपा का केजरीवाल से सवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दावा किया कि भ्रष्टाचार के लगातार लग रहे आरोपों के मद्देनजर दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) दिन-ब-दिन 'बेनकाब' हो रही है। भाजपा ने आप से आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की कथित संलिप्तता पर सफाई देने की मांग भी की। भाजपा (BJP) प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने यहां संवाददाता सम्मेलन में खबरों का हवाला देते हुए सवाल किया कि क्या राष्ट्रीय राजधानी में रेस्तरां के समय में बदलाव आप नेताओं से जुड़े किसी ‘वाणिज्यिक करार’ के कारण किया गया...