ऋषि सुनक का संकट
ब्रेवरमैन की बर्खास्तगी के बाद धुर-दक्षिणपंथी खेमे की बैठक हुई। उसके बाद बोरिस जॉनसन के खास समर्थक एक नेता ने ट्विटर पर कहा- ‘अब अति हो गई है। अब वक्त ऋषि सुनक की विदाई का है, ताकि उसका स्थान कोई वास्तविक कंजरवेटिव नेता ले सके।’ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के धुर दक्षिणपंथी खेमे के बीच सियासी जंग अब खुल कर सामने आ गई है। भारतीय मूल की नेता सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री पद से बर्खास्त कर सुनक ने फिलहाल एक जवाबी वार किया है। उसके बाद अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में अपेक्षाकृत...