मशहूर लेखक सुजान दासगुप्ता की अचानक मौत, फ्लैट के बाथरूम में मिला शव
कोलकाता | Sujan Dasgupta Death: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बंगाली मनोरंजन इंडस्ट्री को दुखद झटका लगा है। मशहूर बंगाली लेखक 78 वर्षीय सुजान दासगुप्ता की मौत हो गई है और उनका शव घर में संदिग्ध हालात में पाया गया है। ये भी पढ़ें:- बैतूल में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौत पुलिस के अनुसार, कोलकाता स्थित फ्लैट के वॉशरूम से बंगाली लेखक सुजान दासगुप्ता का शव बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। दासगुप्ता के परिजनों ने ही कोलकाता पुलिस को इस...