पंजाब में छह महीने में 9,917 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पिछले साल पांच जुलाई से अब तक 9,917 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 1,447 कार्टेल शामिल हैं। पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल (Sukhchain Singh Gill) ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। कुल 7,533 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गईं जिनमें से 852 वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित एफआईआर हैं। गिल ने कहा कि पुलिस टीमों ने राज्य में छह महीने में 418.44 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त, पंजाब पुलिस द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिससे हेरोइन की कुल प्रभावी बरामदगी 565.94...