Suleiman Soylu

  • भूकंप से चार देशों में भयंकर तबाही, 313 लोगों की मौत

    अंकारा। सीरिया की सीमा के पास दक्षिण-पूर्वी तुर्की में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। गृह मंत्री सुलेमोन सोयलू (Suleiman Soylu) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भूकंप का असर लेबनान, सीरिया और साइप्रस में भी महसूस किया गया। बीबीसी के मुताबिक पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भूकंप ने गाजियांटेप, कहारनमारस, हटे, उस्मानिया, आदियामन, मलत्या, सानलिउर्फा, अदाना, दियारबाकिर और किलिस के 10 शहरों को प्रभावित किया। तुर्किये के कुछ सेकेंड बाद सीरिया, लेबनान और इजराइल में भी भूकंप आया। एरफपी के मुताबिक, तुर्किये में अब तक 76 लोगों की मौत की...