सुलोचना के निधन पर बिग बी ने इस तरह जताया शोक
Bollywood News :- मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सुलोचना लतकर के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका 3 जून को 94 साल की उम्र निधन हो गया। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि दिग्गज स्टार ने कई फिल्मों में उनकी देखभाल करने वाली और उदार मां की भूमिका निभाई है। अमिताभ ने लिखा, 'हमने सिनेमा वल्र्ड की एक और महान अभिनेत्री- सुलोजना जी को खो दिया। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में प्यारी, दुलारी और ख्याल रखने वाली मां का किरदार निभाया था। वह काफी समय से बीमार थीं और अब वह हम सबको छोड़ कर स्वर्ग सिधार गई हैं। उन्होंने...