मानहानि मामले में सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी
सुल्तानपुर। रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को मानहानि मामले में सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट के समक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रंजिश (Political Rivalry) के चलते उन्हें फंसाया गया है। राहुल शुक्रवार सुबह सुल्तानपुर पहुंचे और यहां की सांसद-विधायक अदालत में पेश हुए, जहां उनका बयान दर्ज किया गया। विशेष न्यायाधीश शुभम वर्मा (Shubham Verma) ने मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए राहुल को 26 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 अगस्त...