supersonic plane

  • सुपरसोनिक विमान पर फिर हनुमानजी की फोटो

    बंगलुरू। एयरो इंडिया शो में शामिल सुपरसोनिक ट्रेनर विमान पर फिर से हनुमानजी की तस्वीर लगाई गई है। समारोह के उद्घाटन के दिन भी तस्वीर लगी थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी लेकिन उसके बाद इसे हटा दिया गया था। अब समापन के दिन फिर से वह तस्वीर दिखाई दी है। विमान हिंदुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स लिमिटेड, एचएएल का एक प्रोटोटाइप विमान है, जिस पर से हनुमानजी के स्टिकर को हटाए जाने के कुछ दिनों बाद, यह स्टिकर शो के अंतिम दिन फिर से नजर आया। अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। विमान पर लगे स्टिकर में आंजनेय (हनुमानजी...