Suresh Kumar Khanna

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा में छह लाख 90 हजार 242 करोड़ का भारी-भरकम बजट पेश

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा (assembly) में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 (financial year 2023-24) के लिए छह लाख 90 हजार 242 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने विपक्ष पर तंज कसने और अपनी बातें रखने के लिए शेर-ओ-शायरी का भी जमकर इस्तेमाल किया। वित्‍त मंत्री ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में पूर्ववर्ती विपक्षी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारी सरकार के पहले की सरकारों का रवैया प्रदेश की धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति घोर उपेक्षा का रहा।' उन्होंने कहा, 'प्रदेश में ऐसा माहौल...