सुशील मोदी के परिजनों से मिले पीएम मोदी
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिन के भीतर एक बार फिर पटना पहुंचे हैं। वे सोमवार की शाम को पटना पहुंचे और बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे दिवंगत सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मिले। गौरतलब है कि सुशील मोदी का पिछले दिनों कैंसर की वजह से देहांत हो गया था। मोदी ने उनके आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की। उसके बाद प्रधानमंत्री पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ करीब एक घंटे तक मीटिंग की। भाजपा कार्यालय से निकल कर प्रधानमंत्री राजभवन गए। सोमवार की रात को वे राजभवन में ही...