मालीवाल मामले में पहली बार बोले केजरीवाल
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई कथित मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस मसले पर पहले बयान में सिर्फ इतना कहा कि यह घटना उनके सामने नहीं हुई है। गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में बिभव को गिरफ्तार किया है। उनकी रिमांड की अवधि गुरुवार तक है। बहरहाल, समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा है- यह घटना मेरे सामने नहीं...