स्विस शांति सम्मेलन के दौरान रूस ने तेज किए सैन्य हमले
कीव। यूक्रेन (Ukraine) ने कहा है कि जब स्विट्जरलैंड में शांति सम्मेलन चल रहा था तो रूस ने यूक्रेन पर अपने सैन्य हमले तेज कर दिए। शांति सम्मेलन (Peace Conference) रविवार को समाप्त हो गया। यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने रविवार शाम अपनी रिपोर्ट में कहा पूरे दिन रूस ने यूक्रेन पर तेज हमला जारी रखा, हमारे डिफेन्स में सेंध लगाने की कोशिश की और हमारी इकाइयों को हमारे ठिकानों से हटाने की कोशिश करता रहा। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश हमले पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में हुईं - कुल 36। रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 हमलों को विफल...