नेफियू रियो ने 5वीं बार नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
कोहिमा। एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन के नागालैंड (Nagaland) में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने के कुछ दिनों बाद, नेफियू रियो (Neiphiu Rio) ने मंगलवार को रिकॉर्ड पांचवें कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 72 वर्षीय रियो के साथ, पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीपीपी विधायक तदितुई रंगकौ जेलियांग (Taditui Rangkau Zeliang) और भाजपा नेता यानथुंगो पैटन (Yanthungo Patton) ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि नौ अन्य विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद ग्रहण किया। राज्यपाल ला गणेशन ने कोहिमा में एक समारोह में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों और नौ अन्य कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई जहां...