Target 374 Runs

  • कोहली ने जड़ा 45वां शतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 374 रनों का लक्ष्य

    गुवाहाटी। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 45वां एकदिवसीय शतक (45th ODI Century) और सीमित प्रारूप में लगातार दूसरा शतक लगाते हुए फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतकों से भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों के पहले मैच में यहां बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में मंगलवार को 373/7 का विशाल स्कोर बनाया। लाइटिंग फास्ट आउटफील्ड के साथ एक सपाट पिच पर, रोहित और गिल ने क्रमश: 83 और 70 रन बनाए, इससे पहले एक बड़े टोटल के लिए 143 रनों की...