Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज आज, शिव-पार्वती पूजन और झूला झूल व्रत करती है सुहागनें
Hariyali Teej 2024: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. यह महीना महादेव को अत्यंत प्रिय होता है. सावन के महीने में अनेक व्रत और त्योंहार आते है. इस महीने में कुंवारी कन्याओं से लेकर सुहागन महिलाएं व्रत-त्योंहार का पूजन करती है. लगभग सभी व्रत और पूजा-पाठ अच्छे पति की कामना के लिए होता है. (Hariyali Teej 2024) आज 7 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जा रही है. यह सावन के महीन की तीज है इस कारण इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है. यह सावन के शुक्ल पक्ष में आती है. इस त्योहार पर सुहागन महिलाएं सौलह श्रंगार करती...