मंदिरों के कारीडोर निर्माण की अरबों रुपये की घोषणाएं…?
भोपाल। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं स्वीकार रहे हो कि देश में 14 हज़ार स्कूलों की हालत खराब है उन्हें पीएम श्री स्कूलों की योजना के तहत उन्नत किया जाएगा एवं प्रदेश में सीएम राइज़ स्कूलों के छात्रों को लाने - ले जाने के लिए बसों का इंतज़ाम नहीं हो सका हो तथा भोपाल के मुख्य अस्पताल में ह्रदय रोग के लिए उपयोग में आने वाली मशीनों के उपकरण महीनों से उपलब्ध नहीं हो रहे हो, ऐसे में मंदिरों के निर्माण के औचित्य पर सवाल तो उठता है ! इतना ही नहीं न्याय व्यवस्था में अदालतों की कमी और न्याय...