Terry Lang

  • कनाडा में जंगलों में 100 जगहों पर लगी आग

    ओटावा। कनाडा (Canada) के अलबर्टा प्रांत में जंगलों में करीब 100 जगहों पर आग (Fire) लगने की घटनाएं सामने आईं हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। मीडिया ने यह जानकारी दी। बीबीसी (BBC) ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि 4 मई को पहले स्थानीय आपातकाल की घोषणा के बाद से 782,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि जल चुकी है। कनाडा और अमेरिका (America) के हजारों अग्निशामक और सहायक कर्मचारी जंगल की आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। शुक्रवार तक, अलबर्टा में 93 जगहों पर आग लगी थी। अधिकारियों...