थाईलैंड में युवा जोश, लौटा लोकतंत्र!
रविवार, 14 मई का दिन दुनिया के लिए अहम रहा। मानो बदलाव का, दुनिया को नया आकार देने की जद्दोजहद का दिन। जहां तुर्की में तानाशाह शासक से मुक्ति पाने के लिए वोट पड़े वही थाईलैंड की जनता ने सैनिक शासन और राजतंत्र का अंत करने के लिए मतदान किया। तुर्की में तो सफलता नहीं मिली लेकिन थाईलैंड की जनता को जबरदस्त कामयाबी मिली। एक दशक से चले आ रहे सैनिक शासन के अंत की शुरुआत हो गयी। थाई लोगों ने ऐसी दो विपक्षी पार्टियों को जीताया जिन्होंने कहा है कि वे देश के लिए मुसीबत बन चुके सेना और...