बिच्छुओं के डंक और उनके गीत
राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके की एक आदिवासी लड़की अपनी दादी से अपनी पारंपरिक बिच्छू गायन की कला सीख रही है। किसी को यदि बिच्छू ने काट लिया है तो यह बिच्छू गायन उसका इलाज है। छह साल पुरानी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ जो अब रिलीज हो रही है, वह इसी बिच्छू गायन पर आधारित है। अगस्त 2017 में स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हुआ और इसे बहुत पसंद किया गया। लेकिन किन्हीं वजहों से इसका रिलीज़ होना टलता रहा। इसकी खूबी यह है कि दिवंगत इरफ़ान खान आखिरी बार इसमें परदे पर दिखेंगे। ईरानी मूल की...