तीन धमाकों की जांच के लिए एनआईए टीम पहुंची जम्मू
नई दिल्ली। जम्मू (Jammu) के बजाल्टा (Bajalta) इलाके में हुए तीन विस्फोटों के एक दिन बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम रविवार को घटनास्थल पर पहुंची। विस्फोटों में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दस लोग घायल हो गए थे। फिलहाल मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है, लेकिन संभावना है कि इसे एनआईए (NIA) को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जांच ने सुझाव दिया है कि यह सीमा पार आतंकवादियों द्वारा किया गया है। पाकिस्तान स्थित आकाओं की भूमिका की जांच की जा रही थी। अतिरिक्त डीजीपी (Jammu Zone) मुकेश सिंह (Mukesh Singh) ने शनिवार को कहा था कि...