Tom Odero

  • केन्या में सड़क दुर्घटना में 45 लोगों की मौत

    Kenya Road Accident :- पश्चिमी केन्या में एक व्यस्त राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। रिफ्ट वैली क्षेत्रीय पुलिस कमांडर टॉम ओडेरो ने शुक्रवार को कहा कि दुर्घटना शाम 6:30 बजे हुई। केरिचो काउंटी में एक ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक पैदल चलने वालों, फेरीवालों और सड़क के किनारे खड़े कुछ वाहनों से टकरा गया। ओडेरो ने शिन्‍हुआ को फोन पर बताया हमारे पास लगभग 45 शव हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि कई लोग अभी...