धरती धोरां री…में भी है खूबसूरत हिल स्टेशन, वादियां देख भूल जाएंगे शिमला-मसूरी
Mount Abu Hill Station: सावन का महीना चल रहा है और यह महीना व्रत और त्योंहार के लिए जाना जाता है. इस महीने में आने वाली छुट्टियों में घूमने की योजना बना सकते है. वैसे भी मानसून का सीजन घूमने-फिरने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. मानसून के सीजन में समय निकालकर आप राजस्थान की वादियों का आनंद ले सकते है. यहां जाकर आप मनाली, शिमला तो भूल ही जाएंगे. राजा रजवाड़ों के शहर राजस्थान में भी बेहद खुबसूरत हैं. मांउट आबू नाम का हिल स्टेशन राजस्थान में ही है. और हिल स्टेशन बेहद खुबसूरत है. माउंट आबू राजस्थान...