उथल-पुथल का नया दौर
श्रीलंका में आईएमएफ का नुस्खा अब एक बड़ी उथल-पुथल वजह बन रहा है। ट्रेड यूनियनों ने चेतावनी दे दी है कि रानिल विक्रमसिंघे की सरकार अगर आंख मूंद कर आईएमएफ की शर्तों को लागू करती रही, तो ऐसा वह अपने लिए जोखिम उठाने की कीमत पर ही करेगी। जन विरोध की नई लहर के तहत ट्रेड यूनियनों ने मंगलवार आधी रात से सारे देश को ठप कर दिया है। इन यूनियनों के अह्वान पर आईएमएफ के दबाव में उठाए गए कदमों के विरोध में बिजली एवं ऊर्जा, मेडिकल, बैंकिंग और कई अन्य प्रमुख सेवाओं के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए...