Transport Aircraft

  • रूस में ड्रोन हमले ने चार भारी परिवहन विमानों को नुकसान

    Russia Drone Attack :- उत्तर-पश्चिमी रूस के प्सकोव शहर पर बुधवार तड़के एक ड्रोन हमले में चार भारी परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हो गए। क्षेत्रीय गवर्नर मिखाइल वेडेर्निकोव ने भीषण आग का वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "रक्षा मंत्रालय प्सकोव के हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले को विफल कर रहा है। वेदर्निकोव ने बाद में अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा मैं घटना की शुरुआत में ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कोई हताहत नहीं हुआ है। अब नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक अपुष्ट रूसी मीडिया रिपोर्ट...