विपक्ष ने निकाला तिरंगा मार्च
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के समापन के दिन गुरुवार को विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने तिरंगा मार्च निकाला। विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को संसद भवन परिसर से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला। हालांकि पहले उनकी योजना कांस्टीट्यूशन क्लब तक मार्च निकालने की थी। कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों के सांसदों के तिरंगा मार्च को देखते हुए विजय चौक छावनी में बदल दिया गया थी। दिल्ली पुलिस के साथ साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए थे। बहरहाल, विपक्षी पार्टियों के मार्च के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता...