Truck Fell

  • कर्नाटक में काली नदी पर पुल ढहने से ट्रक नदी में गिरा

    उत्तर कन्नड। कर्नाटक (Karnataka) में कारवार शहर के कोडीभागा के पास काली नदी (Kali River) पर पुल ढहने से एक ट्रक चालक ने कैबिन में चढ़कर अपनी जान बचाई। पुलिस और मछुवारों ने नाव से चालक को बचाया। हालांकि, केरल निवासी लॉरी चालक राधाकृष्ण नाला स्वामी (37) सौभाग्य से दुर्घटना में बच गए। बता दें कि कारवार शहर में कोडीभागा के पास स्थित यह पुल कारवार-गोवा को आपस में जोड़ता है, जो ढह गया। पुल टूटकर नदी में गिर गया। इस बीच, गोवा से आ रहा एक ट्रक भी नदी में गिर गया।  इसके बाद, स्थानीय पुलिस ने ट्रक चालक...