Trump arrested

  • ट्रम्प रहे जेल हिरासत में

    वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शुक्रवार को गिरफ्तार हुए और उनको 20 मिनट तक फुल्टन की काउंटी जेल में रहना पड़ा। अमेरिकी राष्ट्रपति के पिछले चुनाव में धोखाधड़ी और नतीजों को बदलने के प्रयास के आरोप में डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार सुबह फुल्टन काउंटी पुलिस के सामने सरेंडर किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और फुल्टन काउंटी जेल ले गई। उन्हें पुलिस रिकॉर्ड में कैदी नंबर पी01135809 के रूप में दर्ज किया गया।  जेल में ट्रम्प की आरोपी की तरह तस्वीर खींची गई यानी उनका मगशॉट लिया गया। इसके 20 मिनट बाद वो जेल से...