TSPC militant

  • रांची में टीएसपीसी उग्रवादियों से मुठभेड़ में विस्फोट बरामद

    रांची। झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित संगठन तृतीय-सम्मेलन प्रस्तुति समिति (Tritiya-Sammelan Pratishan Committee) (टीएसपीसी-TSPC) के उग्रवादियों (militant) के बीच रविवार रात भीषण मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रांची के बुडमू प्रखंड के सुमो जंगल में रविवार रात आठ बजे के आसपास उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाबल (security forces) तलाशी अभियान पर थे। अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षाबल जैसे ही इलाके में पहुंचे टीएसपीसी के उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल (Kishor...