तनाव से कैंसर तक में तुलसी उपयोगी!
जरनल ऑफ आर्युवेदा एंड इंटीग्रेटिव मेडीसन्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एंटी-एंग्जॉयटी और एंटी-डिप्रेसेन्ट्स प्रॉपर्टीज से भरपूर तुलसी स्ट्रेस दूर करने में किसी भी मार्डन दवा से कम नहीं। रिसर्च से सामने आया कि फार्माकोलॉजिकल प्रॉपर्टीज के कारण तुलसी का पूरा पौधा एडॉप्टोजेन की तरह काम करता है। एडॉप्टोजेन वह नेचुरल सब्सटेंस हैं जिससे हमारा शरीर- कैमिकल, फिजिकल, इन्फेक्शियस और इमोशनल स्ट्रेस बर्दाश्त करने के साथ दिमागी संतुलन बनाये रखता है। इन दिनों आप किसी से भी बात करें, सभी को कोई न कोई स्ट्रेस है। बड़ों को कमाई का तो बच्चों को पढ़ाई का। वास्तव में स्ट्रेस ही...