क्या अर्दोआन हारेंगे? तुर्की में हवा बदली!
राजनैतिक हालात बदलते देर नहीं लगती। लोग कब बदल जाएं, उनके मूड-आशा और अपेक्षाओं में कब अचानक परिवर्तन आ जाए इसका कोई गांरटीशुदा जवाब नहीं दे सकता। लोगों की सोच धीरे-धीरे चुपचाप बदलती है और परिवर्तन अचानक! ऐसा कुछ तुर्की में होता लगता है। तुर्की परिवर्तन के मुहाने पर खड़ा है। दुनिया की निगाहें उस पर हैं।रेचेप तैय्यप अर्दोआन, जो एक समय अपनी साफ़-सुथिर छवि के कारण तुर्की की आशा माना जाते थे, लोगों को अपना बनाए रखने की जद्दोजहद कर रहे हैं। अर्दोआन ने तुर्की की अर्थव्यवस्था को उसके दुर्दिनों से बाहर निकलने और देश को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर...