यूएई के राष्ट्रपति से मोदी ने की बात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से फोन पर बात की। मोदी ने उनके साथ पश्चिम एशिया की स्थिति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। गौरतलब है कि पश्चिम एशिया में इजराइल और हमास की जंग की वजह से तनाव की स्थिति है। इस हमले में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। सात अक्टूबर से दोनों के बीच जंग चल रही है। ऐसे में यूएई के राष्ट्रपति से मोदी की बातचीत अहम मानी जा रही है। बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने...