बेटे के बयान पर स्टालिन की सफाई
चेन्नई/नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर सफाई दी है। अपने बेटे का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है- उन्होंने सनातन सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त किए जो अनुसूचित जाति, जनजातियों और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव करते हैं। उनका किसी भी धर्म या धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। हालांकि उदयनिधि की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। देश के कई राज्यों में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है। बहरहाल,...