यूफ्लेक्स कंपनी पर आईटी की रेड
नोएडा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने यूफ्लेक्स कंपनी (Uflex Company) के ठिकानों पर रेड (Raid) की है। कंपनी के देश भर में 64 ठिकानों और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 20 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ये सर्च नोएडा यूनिट की है। बताया गया कि कंपनी की ओर से टैक्स चोरी (Tax Theft) और अनअकाउंटेंट ट्रांजैक्शन (Unaccounted Transaction) की जानकारी मिली है। जिसके बाद पहले सर्वे किया गया। काफी दिनों से कंपनी के अकाउंन्टस पर नजर रखी जा रही थी। जिसके बाद अब सर्च चलाया जा रहा है। कंपनी पैकेजिंग और कंटेनर का काम करती है। सूत्रों के...