यूक्रेन के सैनिक कर रहे नए हमले की तैयारी
मॉस्को/कीव। यूक्रेनी सेना (Ukrainian Soldier) ने पश्चिमी रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 92 बस्तियों पर नियंत्रण कर लिया है। ये दावा राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने किया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति के बयान पर अब रूस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। रूस के एक अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन के सैनिक, रूस के कुर्स्क क्षेत्र में अपनी स्थिति को बदल रहे हैं, ताकि एक नए हमले को अंजाम दिया जा सके। रूस के रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) के मुख्य सैन्य-राजनीतिक निदेशालय के उप प्रमुख अप्टी अलाउदिनोव ने सोमवार को कहा कि रूसी सेना स्थिति पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।...